कोलकाता : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अगले दो वर्षों में पश्चिम बंगाल के प्रत्येक ग्राम पंचायत में अपना शिविर लगाना चाहता है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सक्रिय हो गए हैं। सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के कोलकाता के चार दिवसीय दौरे को इसी परिप्रेक्ष्य में जोड़कर देखा जा रहा है। आरएसएस के दक्षिण बंगाल प्रांत के प्रचार प्रमुख विप्लव रॉय ने शनिवार को कहा कि हमारा लक्ष्य अगले दो वर्षों के भीतर बंगाल की सभी ग्राम पंचायतों तक पहुंचने का है। हम राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाने की योजना पर भी काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि चार दिवसीय दौरे पर शनिवार को कोलकाता पहुंचे डॉ. भागवत ने संगठन के विस्तार के बारे में कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है, लेकिन संगठन की मजबूती को लेकर उन्होंने कुछ सुझाव दिए हैं। रॉय ने बताया कि कोलकाता पहुंचने के बाद डॉ. भागवत ने राज्य के कुछ चुनिंदा बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की। हालांकि सुरक्षा कारणों से बैठक में उपस्थित बुद्धिजीवियों का नाम बताने से उन्होंने इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंध रखने वाले लोगों पर कई तरह का राजनीतिक और प्रशासनिक दबाव बनाया जाता है। हमले भी होते हैं इसलिए जो भी बुद्धिजीवी संघ प्रमुख से मिले हैं वे परेशानी में ना पड़ें, इसलिए उनके नाम को गुप्त रखा गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal