पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में शनिवार तड़के इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना हुई। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, लेकिन अपने वाहन रोककर सड़क हादसे का शिकार हुए युवक के प्रति लोगों ने भी बेरहमी दिखाई।

बेदर्द लोगों ने वाहन नहीं रोके और शव के ऊपर से गुजरते गए। कई वाहन ऊपर से गुजरने के कारण शव की हालत बेहद खराब हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षत-विक्षत हालत में शव के अवशेषों को इकट्ठा कर मोर्चरी भेजा।
पुलिस मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह 5.30 बजे पुलिस का सूचना मिली कि मयूर विहार एक्सटेंशन फ्लाईओवर पर नोएडा जाने की तरफ कई वाहनों ने एक युवक को कुचल दिया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal