दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। दिल्ली में रविवार सुबह कई इलाकों में बारिश हुई, जबकि कई इलाके सूखे ही रहे। हालांकि मौसम सुहाना बना हुआ है।

दिल्ली के मयूर विहार में हल्की बूंदाबांदी हो रही है। वहीं, हापुड़ में देर रात तेज बारिश हुई। इसके अलावा भी कई इलाकों में बारिश हो रही है।
इससे पहले शनिवार को भी मौसम का मिजाज बदलते ही दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोपहर बाद उमस से थोड़ी राहत मिली। सबसे ज्यादा बारिश दिल्ली रिज एरिया में हुई। रविवार को भी बारिश होने का अनुमान है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal