ओवरलोड वाहनों को पास कराने के नाम पर अवैध वसूली में लिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ नए कप्तान ने कार्रवाई का चाबुक चलाना शुरू कर दिया है। एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में खुलेआम रिश्वत लेते दिख रहे कोरांव थाने के तीनों हेड कांस्टेबल जोखन राम, राजेंद्र प्रसाद व उमेश राय रविवार को निलंबित कर दिए गए। एसएसपी ने बताया कि निलंबन की कार्रवाई के साथ ही जांच भी शुरू करा दी गई है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले सोशल मीडिया पर एक के बाद एक तीन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। इनमें से दो वीडियो कोरांव थाने के रामगढ़ चौकी का था, जिसमें दो पुलिसकर्मी ओवरलोड वाहनोें को पास करने के लिए खुलेआम रिश्वत लेेते दिखे थे। इनमें से एक जहां बाकायदा वर्दी में बैठकर ट्रांसपोर्टरों से डीलिंग कर रहा था वहीं, दूसरा चौकी परिसर में बने आवास में सादे कपड़ों में रिश्वत लेते दिखा था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal