पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ की अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया. पाकिस्तान ने मोर्टार दागे और भारी गोलीबारी की. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन इस दौरान भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया.

सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंदर आनंद ने बताया कि ग्रेनेडियर हेमराज जाट इस भारी गोलीबारी में शहीद हो गए हैं. 23 वर्षीय शहीद हेमराज राजस्थान के अजमेर जिले के रूपनगढ़ स्थित भांदू गांव के रहने वाले थे. उनके घर में मां ढाका देवी हैं.
भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को काफी नुकसान होने की खबर है. जिन रिहायशी बस्तियों को पाक सेना ने निशाना बनाया वहां के नागरिक काफी नाराज हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal