निजीकरण के खिलाफ आर-पार के संघर्ष का ऐलान
लखनऊ : यूपी रोडवेज के निजीकरण का विरोध तथा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन ने आरपार की लड़ाई का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कार्मिक संगठन यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन द्वारा सोमवार को चारबाग बस स्टेशन में दो बिंदुओं के मांगपत्र के साथ निर्णायक संघर्ष का आह्वान किया गया। कार्मिक संगठन द्वारा आज पोस्टकार्ड अभियान चलाकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के चालक परिचालक व संविदा एवं बाहस्रोत कर्मचारियों के द्वारा लगभग 500 पोस्टकार्ड लिखकर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भेजने का अभियान चलाया गया एवं सरकार से दो बिंदुओं पर 1-रोडवेज के निजी करण से बचाव एवं संविदा व आउटसोर्स कर्मचारियों के रेगुलर करने जैसे बिंदु रखे गए।
इन्हीं क्रम में 5 अगस्त को समय 9 बजे सुबह यूपी रोडवेज रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले लखनऊ रीजन के समस्त डिपोज के कर्मचारी बाइक रैली निकालकर लाटूश रोड कैसरबाग होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय जाकर जिलाधिकारी महोदय के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार एवं क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा के साथ मनीराम, स्वदेश मिश्रा, गौरव श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार पांडे, सुधीर कुमार, स पी मिश्रा, सुधीर मिश्रा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal