प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली में गर्वी गुजरात भवन का उद्घाटन किया। इस गुजरात भवन को कांग्रेस मुख्यालय के सामने बनाया गया है। यह मौका उनके लिए थोड़ा भावुक करने वाला था क्योंकि उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल याद आ गया। उद्घाटन के मौके पर वह 12-15 साल बाद कुछ लोगों से मिले।

अपने भाषण की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं आपमें से कुछ को 12-15 साल बाद देख रहा हूं। ऐसे चेहरे हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी गुजरात के लिए समर्पित कर दी। कोई भी आकर रिबन काट सकता था लेकिन मैं आभारी हूं कि मुझे यह मौका मिला और मैं आप सभी से मिल पाया।’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal