कोलकाता की एक अदालत ने टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. ये गिरफ्तारी वारंट शमी की पत्नी हसीन जहां की तरफ से दायर घरेलू हिंसा के मामले में जारी किया गया है. अब इस मामले में बीसीसीआई शमी के वकील से बात करके मामले की पूरी जानकारी लेगा.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘हमें स्थिति की जानकारी है और सबसे पहले हम मंगलवार को शमी के वकील से बात करेंगे. हम इस मामले में पूरा अपडेट चाहते हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत से पहले शमी से बात की. हमें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की जरूरत है.’’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal