सुप्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे को सर्दी, खांसी और कमजोरी की शिकायत के बाद मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अन्ना के एक करीबी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के मुताबिक “चिंता की कोई बात नहीं” है और उन्होंने 82 वर्षीय समाजसेवी को पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है.

अन्ना ने सर्दी और खांसी की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें जांच के लिये मंगलवार सुबह अहमदनगर जिले में उनके पैतृक गांव रालेगण सिद्धि से पुणे के शिरूर तालुका में वेदांता हॉस्पिटल लाया गया. अन्ना के करीबी ने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की और बाद में उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया गया. उन्होंने कहा, “सर्दी के चलते उन्हें सीने में संक्रमण हुआ जिसकी वजह से उन्होंने खांसी और कमजोरी हुयी.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal