प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए अहमदाबाद के GNC स्कूल के बच्चों ने एक I-BIN प्रोटोटाइप तैयार किया है. इस I-BIN की विशेषता यह है कि इस बिन में कचरा डालने वाले व्यक्ति के खाते में पैसे जमा हो जाएंगे. इससे लोग कचरा बाहर नहीं फेकेंगे और स्वच्छ भारत अभियान को इस प्रोजेक्ट से गति मिलेगी.

स्कूली छात्रों के जरिए तैयार किए I-Bin की विशेषता ये है कि इसमें किसी भी तरह की बिजली की खपत नहीं होती है. यानी ये सोलर पैनल से चलता है. इस बिन में जिस कलर का कचरा डाला जाता है, इसका कलर डिटेक्ट होता है. बिन में 4 सेक्शन हैं.
जब बिन में कचरा डाला जाता है, तब सूखा कचरा और गीला कचरा खुद ही अलग हो जाता है. यही नहीं, प्लास्टिक वेस्ट कॉम्प्रेस हो जाता है और जो गीला कचरा है उसमें से सीधा खेती के लिए खाद बनती है. इस मशीन में जब कचरा भर जाता है तब यूजर को मैसेज मिलता है जिससे बिन को खाली किया जा सके.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal