कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को शिक्षक दिवस पर देश के शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक सच्चे राष्ट्र निर्माता हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि मैं शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।

सोनिया ने कहा कि हमारे शिक्षक सच्चे राष्ट्र निर्माता हैं, क्योंकि शिक्षकों पर ही हमारे देश के भविष्य को आकार देने तथा ईमानदारी की सही राह बताने की बेहद महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। शिक्षक राष्ट्र प्रेम, कड़ी मेहनत, लगन का महत्व सिखाते हुए हमारी अगली पीढ़ी और देश के भविष्य बच्चों का मागदर्शन तथा चरित्र निर्माण करते हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal