कांग्रेस के पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटिल जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते: महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में वहां के राजनीतिक घटनाक्रम में लगातार उतार-चढ़ाव दिख रहा है. राज्य की सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी कांग्रेस को फिर बड़ा झटका लग सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटिल जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं.

माना जा रहा है कि हर्षवर्धन पाटिल अपनी पार्टी से नाराज नहीं हैं, लेकिन उनकी नाराजगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ गठबंधन को लेकर है. पाटिल ने एनसीपी को निशाने पर लेते हुए बुधवार को इंदापुर में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए प्रशंसकों से पूछा कि उनका अगला कदम क्या होना चाहिए, जिस पर समर्थकों ने कहा, बीजेपी.

हर्षवर्धन पाटिल ने अपने समर्थकों को आश्वस्त किया कि वह किसी तरह का राजनीतिक फैसला लेने से पहले उनकी भावनाओं पर भी गौर करेंगे. अगर सूत्रों पर विश्वास किया जाए तो पाटिल जल्द ही बीजेपी के पाले में जा सकते हैं. हालांकि पाटिल का पार्टी बदलने का कयास तभी से लगने लग गया जब उन्होंने अपनी किताब का विमोचन करने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निमंत्रित किया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com