उत्तर प्रदेश राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) में निदेशक के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी उमेश कुमार सिंह के खिलाफ पत्नी की कथित हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,” आईएएस उमेश कुमार सिंह के खिलाफ चिनहट थाने में उनकी पत्नी की मौत के मामले में हत्या और सबूत मिटाने और गलत जानकारी देने के आरोप में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.”

उमेश की पत्नी अनीता (42) की मौत एक जनवरी को चिनहट इलाके में स्थित अधिकारी के घर पर गोली लगने से हुई थी. मृतक अनीता के चचेरे भाई राजीव कुमार सिंह की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी के अन्य महिलाओं से संबंध थे, इस वजह से अनीता नाखुश थी.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal