सरकार वेब सीरीज पर दिखाई जाने वाली सामग्री को लेकर विचार विमर्श शुरू करने जा रही है। खबरों के मुताबिक सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि वेब सीरीज पर जो कुछ भी दिखाया जा रहा है उसको लेकर इस महीने से मंथन शुरू हो रहा है। पिछले दिनों सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से मिले थे। उस बैठक में मंत्री ने भी इस बात की ओर इशारा किया था कि सरकार जल्द ही वेब पर दिखाई जाने वाली सीरीज और उसके कंटेंट को लेकर उससे जुड़े लोगों से बातचीत करने वाली है।

दरअसल पिछले दिनों कई वेब सीरीज ऐसी आईं जिनमें भयानक हिंसा और अश्लील दृश्यों की भरमार दिखाई देती है। कहानी की मांग से इतर कई निर्माताओं ने जबरदस्ती हिंसा और यौनिक दृष्यों को पेश किया। माना गया कि ये सब लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से दिखाया गया। जब इस तरह के कंटेंट की बहुतायत होने लगी तो उस पर लेख लिखे जाने लगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal