उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के बौद्ध सर्किट के अंतर्गत आने वाले बौद्ध स्थलों को विकसित करने की तैयारी की है जिससे देश विदेश से इस प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होने का अनुमान है. प्रयागराज मंडल के पर्यटन विभाग के उप निदेशक दिनेश कुमार ने बताया कि प्रदेश के छह बौद्ध स्थलों- संकिसा (फर्रुखाबाद), कौशांबी, सारनाथ (वाराणसी), कुशीनगर और कपिलवस्तु (सिद्धार्थ नगर) को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने का मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि प्रयागराज मंडल में आने वाले कौशांबी में बौद्ध स्थल के विकास के लिए शासन के पास 100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा जा रहा है. कौशांबी के सभी तीन स्थल- अशोक स्तंभ के खंडहर, घोसिताराम विहार और किले के अवशेष एक दूसरे से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर हैं. इन्हें बेहतर ढंग से विकसित किया जाएगा.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal