डेंगू से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा शुरू किए गए 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट अभियान को सेलिब्रिटी चेहरों का समर्थन भी मिल रहा है. रविवार को अरविंद केजरीवाल ने जाने-माने पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के घर जाकर उनसे मुलाकात की. कपिल देव ने अरविंद केजरीवाल की मुहिम का स्वगात किया. वहीं, अरविंद केजरीवाल भी कपिल देव से मुलाकात के बाद उनका शुक्रिया करते नजर आए.

कपिल देव ने केजरीवाल सरकार की मुहिम का स्वागत करते हुए कहा, ‘ये काफी बड़ी मुहिम है. ये हमारी जिम्मेदारी है कि इन बातों को ख्याल रखें. कोई बीमार न हो, इससे बड़ी बात कुछ नहीं हो सकती है.’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज बहुत से सेलिब्रिटी इस मुहिम से जुड़े रहे हैं. युवाओं के आइकॉन कपिल देव भी इस मुहिम का समर्थन कर रहे हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal