दिल्ली-एनसीआर में उमसभरी गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. मौसम का मिजाज अगले 4 दिनों तक गर्म ही रहेगा. दिल्ली में गर्मी का प्रकोप अभी 4 दिनों तक जारी रहेगा. दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 28.3 दर्ज किया गया. जबकि मौसम में 81 फीसदी ज्यादा नमी दर्ज की गई.

मौसम पूर्वानुमान बताने वाली प्राइवेट कंपनी स्काईमेट के मुताबिक दिल्ली में अगले 3 से 4 दिन तक बारिश नहीं होने के आसार हैं. दिल्ली में उमस का माहौल 13 सितंबर तक बना रहेगा. इसके बाद बारिश होने की संभावना है. हालांकि ये बारिश भारी नहीं होगी, लेकिन बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal