प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को मोतिहारी और अमलेखगंज (नेपाल) के बीच पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन का उद्घाटन किया। उन्होंने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इस पाइपलाइन का उद्घाटन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘यह काफी संतोष की बात है कि दक्षिण एशिया का पहला क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन का काम रिकॉर्ड समय में पूरा हो गया। यह अपने अपेक्षित समय से आधे में ही तैयार हो गया है।’

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘इसका श्रेय आपके नेतृत्व, नेपाल सरकार के समर्थन और हमारे संयुक्त प्रयासों को जाता है। 2015 में आए विनाशकारी भूकंप के बाद जब नेपाल ने पुनर्निर्माण का बीड़ा उठाया तो भारत ने पड़ोसी और करीबी दोस्त के रूप में सहयोग के लिए उसकी तरफ अपना हाथ बढ़ाया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal