इसी महीने 20 जुलाई को जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ रिलीज होने वाली है. हाल ही में जाह्ववी अपने पापा बोनी कपूर के साथ और बहन खुशी कपूर के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए गई. यहां पर जाह्नवी ट्रेडिशनल अवतार में दिखीं. यहां पर पूजा अर्चना के दौरान दोनों कपूर बहने साड़ी में नज़र आईं. सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें और वीडियो देखने को मिली है.बता दें कि इस फिल्म में जाह्नवी के साथ ईशान खट्टर हैं जो इससे पहले फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स में दिख चुके हैं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है.
ये फिल्म मराठी की सुपरहिट फिल्म सैराट का हिंदी रिमेक है.
इसे शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले ‘बदरीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ को डारेक्ट कर चुके हैं. ये दोनों फिल्में हिट हुई थीं और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म को लोग पसंद करेंगे.
ये फिल्म 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal