जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया और डरा हुआ है. पाकिस्तानी सेना लगातार एलओसी के पास अपने जवानों की तैनाती बढ़ाती जा रही है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कई जगहों पर पाकिस्तानी सेना की 12 इन्फैंट्री को तैनात किया गया है. 12 इन्फैंट्री पाकिस्तान सेना की सबसे बड़ी इन्फैंट्री ब्रिगेड है.

पाकिस्तानी सेना की 6 PoK ब्रिगेड भी पीओके में हथियार, गोला और बारूद, राशन इकट्ठा कर रही है. सूत्रों के मुताबिक जम्मू और कश्मीर के पुंछ और राजौरी सेक्टर के सामने पीओके के हाजिरा, निकियाल, समानी में पाकिस्तानी सेना लोगों की आवाजाही बंद करा रही है.
28 अगस्त को पाकिस्तान की सेना ने रावलपिंडी के ’10 कॉर्प के मुख्यालय में चीन के कुछ सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के साथ एक बैठक भी की थी. इसके अलावा एलओसी में पाकिस्तान ने बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद की खेप उतारी है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal