लगातार संदिग्धों के दिखने की सूचनाओं के बीच लखनपुर में आतंकियों के पकड़े जाने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। सांबा, कठुआ और जम्मू जिलों में आतंकी हमलों की सूचनाएं आ रही थीं। जम्मू के सुंजवां में तो तीन दिन तक पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया। अब जबकि आतंकी पकड़े गए हैं तो शहर में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

चौकसी बढ़ाते हुए पुलिस ने शहर के नाकों, सैन्य ठिकानों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है। जम्मू और सांबा जिले में अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा मजबूत की गई है। मंदिरों के शहर जम्मू में आतंकियों के पकड़े जाने के बाद गुरुवार को शहर में जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की जांच की गई। संदिग्ध इलाकों में भी सर्च की गई।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal