ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पर निशाना साधा है. उन्होंने रविशंकर प्रसाद के उस बयान को लेकर उनपर हमला बोला जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों के साथ संविधान का प्रकाशन किया होता तो हल्ला मच जाता.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ” सर आप कानून मंत्री हैं, कम से कम आपको हमारा संविधान खोल कर देखना चाहिए था कि हमारे संविधान का मसौदा तैयार करने वालों ने हमारी विविधता का जश्न मनाया था. सिर्फ हिंदू देवता ही नहीं, बल्कि टीपू सुल्तान, शिवाजी, अकबर, गुरु गोविंद सिंह और गांधीजी का भी चित्रण किया गया था.”
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal