केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह देश का बंटवारा आधुनिक भारत की सबसे बड़ी भूल थी. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की महत्वाकांक्षा की वजह से ही देश बंटा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि बंटवारा नहीं हुआ होता तो आज जैसे जम्मू-कश्मीर पर चर्चा होती है वैसी चर्चा ही नहीं होती.

दिल्ली में विश्व हिन्दी परिषद के एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, “देश का बंटवारा आधुनिक भारत की सबसे बड़ी भूल थी. गांधी जी ने कहा कि देश का बंटवारा उनकी लाश पर ही होगा, स्वतंत्रता दिवस के दिन वे उदास थे और बंगाल चले गए थे.”
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि कुछ लोगों की महत्वाकांक्षा के चलते ही देश बंटा, यदि हम ये समझ गए होते तो आज जम्मू-कश्मीर पर इस तरह की चर्चा करने की जरूरत न पड़ती. उन्होंने कहा कि तब न अनुच्छेद-370 होता और न ही इसे खत्म करने की जरूरत पड़ती. उन्होंने कहा कि इस एक घटना की वजह से इतिहास में हम कितना आगे गए या पीछे आए, इसका आकलन आप खुद कर सकते हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal