विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा लिया. पड़ताल में पता चला कि केंद्र सरकार के कदम से बौखलाए आतंकी कश्मीर के लोगों में भय पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. दक्षिणी कश्मीर में लोगों में खौफ पैदा करने के लिए आतंकी तमाम तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.

आतंकियों ने शोपियां जिले में सेब की फसल में आग लगी दी. आतंकियों ने कारोबारियों के साथ-साथ मजदूरों को भी काम न करने की धमकी दी है जबकि शोपियां के एक गांव में पंचायत भवन में आग लगा दी. वहीं सेना लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर लगातार गश्ती कर रही है.
बहरहाल, हिंसा रोकने के लिए सुरक्षा बल मुस्तैदी से काम कर रहे हैं.ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा बल स्थानीय लोगों के संपर्क में हैं ताकि समय से पहले ऐसे मामलों को रोका जा सके और लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा किया जा सके. स्थानीय लोगों से आतंकियों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal