RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भले ही कानून और घरेलू मोर्चे पर जूझ रहे हों, लेकिन उनके स्वास्थ्य में हो रहा सुधार पार्टी समर्थकों के लिए खुशखबरी हो सकती है. रांची में राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) के प्राइवेट वार्ड में भर्ती लालू यादव की तबीयत में सुधार हो रहा है.

लालू की किडनी पहले से बेहतर काम कर रही है. पिछले हफ्ते जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया था कि लालू यादव की किडनी 40 फीसदी काम कर रही है, लेकिन अब इसमें सुधार हुआ है और 60% किडनी काम करने लगी है.
मेडिकल लिहाज से लालू यादव की किडनी की स्थिति में सुधार हुआ है. चारा घोटाला में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू यादव जेल में बंद हैं और तभी से उनकी सेहत अक्सर खराब रहती है. इसकी वजह से उन्हें कई बार रिम्स में भर्ती कराना पड़ा है. और इसी दौरान पता चला कि मधुमेह से पीड़ित लालू यादव की किडनी सही तरीके से काम नहीं कर रही है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal