गिरफ़्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
गाजियाबाद : डासना स्थित माता देवी मंदिर में दो जातियों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों के बीच अबतक कोई समझौता नहीं हो सका है। अलबत्ता, रविवार को दोनों पक्षों के बीच टकराव हो गया और दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव भी किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें तितर-बितर कर दिया और स्थिति को संभाला। इस मामले में मंदिर के महंत यति नरसिंघानंद व छोटे यति अनिल यादव समेत 100 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। पुलिस ने नामजद लोगों की तलाश में कई जगह दबिश भी दी है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय व एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने देर शाम बयान जारी कर बताया कि दो तीन दिनों से कुछ लोग मसूरी क्षेत्र में जातिय संघर्ष करने के प्रयास में सक्रिय हैं। आज डासना स्थित माता देवी मंदिर में दोनों जाति के लोगों को सुलह कराने के लिए बुलाया गया था । दोनों पक्षों के बीच कोई समझौता तो हो ना सका, अलबत्ता वहां दोनों पक्षों के बीच टकराव हो गया और दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और पथराव भी किये गए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मौक़े पर जो कुछ भी हुआ, उसकी वीडियो रिकॉडिंग की गई है। कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर अफवाह फैला रहे हैं लेकिन पुलिस की हर जगह नजर है। यदि किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके साथ सख़्ती से निपटा जायगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal