शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुंबई में कहा कि राम मंदिर को लेकर हमारी उम्मीदें बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने शिवसैनिकों को राम मंदिर बनाने में उपयोग होने वाली ईंटें बनाने के लिए कहा है। सरकार जो कर रही है उससे हमारी उम्मीदें बढ़ गई है। उन्हें और इंतजार करवाना सही नहीं होगा।’

मुंबई में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘हम पहले दिन से राम मंदिर के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इस मामले पर अदालत में अंतिम सुनवाई चल रही है। उच्चतम न्यायालय सही फैसला लेगा लेकिन केंद्र सरकार को भी उचित कदम उठाने चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘जिस तरह सरकार ने कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का साहसिक निर्णय लिया है, उसी तरह मोदी सरकार को राम मंदिर पर एक विशेष कानून बनाकर साहसिक निर्णय लेना चाहिए। हमने लंबे समय तक इंतजार किया है
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal