महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने सभी वर्गों के बीच पैठ बनाने की तैयारी शुरू की है. इसके लिए बीजेपी ने वर्गवार सम्मेलनों की तैयारियां शुरू की हैं. पार्टी चाहती है कि सभी वर्गों के बीच पहुंच बनाकर उनके वोट हासिल किए जाएं. जिससे पार्टी अक्टूबर-नवंबर में संभावित विधानसभा चुनाव में अपने दम पर बहुमत हासिल कर सके.

मुम्बई में भारतीय जनता पार्टी के वर्गवार सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बीजेपी बैठक भी कर चुकी है. बैठक में तय हुआ है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता महाराष्ट्र में व्यापक जनसंपर्क पर निकलेंगे. बीजेपी ने एससी, एसटी, ओबीसी और घुमंतू वर्ग के लोगों पर खास फोकस किया है. इसके लिए व्यापक सम्पर्क योजना की रणनीति बनी है. सामाजिक समरसता को लेकर पार्टी का मानना है कि समाज के गरीब लोगों को सशक्त बनाकर सबका आर्थिक समावेशन करना है. बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को बताया गया कि पार्टी के सामाजिक न्याय की अवधारणा समतामूलक समाज के निर्माण की अवधारणा है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal