इटावा : जनपद में पुलिस अधीक्षक अपराध के पद पर तैनात आईपीएस अफसर महेश कुमार अत्रि की पत्नी ने मंगलवार को फिनायल पीकर जान देने का प्रयास किया है। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टर पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि एसपी क्राइम महेश कुमार अत्रि की पत्नी को इलाज के लिए यहां लाया गया था। इलाज किया गया और उनकी हालत अब खतरे से बाहर है। डॉक्टरों के मुताबिक, महिला ने फिनायल पिया था। पुलिस की प्राथमिक जांच में अभी तक कोई भी परिजन कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं, लेकिन गृहकलेश के चलते उनके द्वारा यह कदम उठाये जाने की बात सामने आ रही है। इस मामले पर पुलिस विभाग के किसी भी अधिकारी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal