वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ कुशीनगर में मामला दर्ज

कुशीनगर : राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस के पूर्व महासचिव दिग्विजय सिंह के खिलाफ कुशीनगर जिले के कसया थाने में सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने, धर्म के नाम पर नफरत फैलाने सहित विभिन्न धाराओं में गुरुवार को मामला दर्ज किया गया। कुशीनगर के विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी के बेटे दिव्येंदु मणि त्रिपाठी ने बुधवार रात तहरीर देकर कांग्रेस नेता पर कार्रवाई की मांग की थी। तहरीर में कहा गया है कि कांग्रेस नेता ने 17 सितम्बर की शाम को एक न्यूज चैनल पर बयान दिया कि लोग भगवा वस्त्र पहन कर मंदिरों में बलात्कार कर रहे हैं। इसके पूर्व एक सितम्बर को भी बयान दिया था कि आरएसएस व हिन्दू संगठनों के लोग आईएसआई से पैसा लेते हैं और मुसलमानों से ज्यादा आंतकी घटनाओं में संलिप्त हैं। देशभर में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों को आंतकी गतिविधियों का केंद्र बताया था।

दिग्विजय सिंह के इस प्रकार के बयानों से सामाजिक सौहार्द बिगड़ रहा है। आरोप है कि धर्म के आधार पर दिग्विजय सिंह की साजिश के तहत देश में नफरत व घृणा फैलाई जा रही। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दिग्विजय सिंह पुत्र बालभद्र सिंह निवासी इन्दौर जनपद इन्दौर मध्यप्रदेश के विरुद्ध अ.सं. 556/19 धारा- 153A/295A/298/505(2) आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है। एसपी विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि कांग्रेस नेता के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com