नागपुर : नागपुर दौरे पर आए भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रेशमबाग स्थित स्मृति मंदिर परिसर के दत्तोपंत ठेंगडी सभागार में विदर्भ के पदाधिकारियों से विशेष संवाद किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गठबंधन के बजाय अपने दम पर चुनाव लड़ने की बात कही। नड्डा ने सभी की बातों को ध्यान से सुनने के बाद कार्यकर्ताओं को हर तरह की राजनीतिक परिस्थितियों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।
दरअसल बुधवार को नागपुर के पंडित सुरेश भट्ट सभागार में भाजपा के विदर्भ अंचल के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसके बाद जे.पी. नड्डा ने रेशम बाग स्थित स्मृति मंदिर परिसर के दत्तोपंत ठेंगडी सभागार में पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में विदर्भ के सभी सांसद, विधायक, संगठन मंत्री, प्रदेश प्रभारियों ने शिरकत की। इस अवसर पर नड्डा ने सभी पदाधिकारियों को स्वयंसेवी संस्थाओं से संपर्क करने तथा को-ऑपरेटिव सेक्टर में काम बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही चुनाव में कम मतदान के विषय पर मंथन करने तथा लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने की दिशा में प्रयास तेज करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान कुछ महिला पदाधिकारियों ने विदर्भ की स्थिति को रेखांकित करते हुए महिला भागीदारी के विषय पर जे.पी. नड्डा का ध्यान खींचा। महिला पदाधिकारियों ने बताया कि विदर्भ के 11 जिलों की 62 विधानसभा सीटों में लगभग 85 फीसदी सीटें भाजपा के कब्जे में हैं लेकिन इनमें से एक भी सीट पर महिला विधायक नहीं है। ऐसे में पार्टी को लेकर जनता के बीच अच्छा संदेश नहीं जा रहा। इसके बाद नड्डा ने इस बात पर विशेष ध्यान दिए जाने का आश्वासन दिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal