बुंदेलखंड के विकास का आधार बनेगा एक्सप्रेस-वे और डिफेंस कारीडोर : योगी

हमीरपुर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को किया संबोधित

हमीरपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार बुन्देलखण्ड के विकास के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बुंदेलखंड वासियों को हर घर में नल से जल की व्यवस्था की बात कही है। आने वाले दिनों में डिफेंस कॉरीडोर व एक्सप्रेस-वे से बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने जा रही है। बुंदेलखंड के डिफेंस कारीडोर में बनने वाली तोपें दुश्मन देश के छक्के छुड़ाएंगी। योगी ने कहा कि आजादी के बाद से बुंदेलखंड की जमीन उपेक्षा का दंश झेलती रही है। सपा-बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने बुंदेलखंड के विकास के प्रति रुचि नहीं दिखाई, उलटे इन लोगों ने बुंदेलखंड को लूटने के साथ बुंदेलों को छला है। उन्होंने कहा कि इस धरती से डकैत तो गायब हो गए, अब समस्याएं भी गायब होंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को हमीरपुर के सुमेरपुर कस्बा में भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड के विकास के लिए सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं। इसी क्रम में यहां डिफेंस कारीडोर की स्थापना की जा रही है, इसमें तोप के अलावा फाइटर विमान भी बनाये जायेंगे, जो विकास के रास्ते में सबसे बड़े सहायक साबित होंगे। उन्होंने कहा कि सूबे की भाजपा सरकार जातिवाद या परिवारवाद के बजाय सुशासन, सुरक्षा और विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है।

योगी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने बुंदेलखंड के विकास कार्यों पर कोई ध्यान नहीं दिया। बुंदलेखंड की धरती सदियों से उपेक्षा की शिकार रही है। लेकिन जब हमारी सरकार बनी तो बुंदेलखंड में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य़ों को शुरू करवाने की योजना तैयार की गई। सरकार ने फैसला किया कि बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरीडोर व एक्सप्रेस- वे का निर्माण करवाया जाएगा। इन विकास कार्यों के शुरू होने से यहां के युवाओं को न केवल रोजगार मिलेगा, बल्कि सेना में शामिल हो सकेंगे। योगी ने कहा कि बुंदेलखंड की अन्ना प्रथा की समस्या से हमारी सरकार निजात दिला रही है। आने वाले दिनों में इस प्रथा से लोगों को पूरी तरह से निजात मिल जाएगी। इसके लिए एक गाय पालने पर 900 रुपए प्रति महीने दिया जा रहा है।

योगी ने कहा कि अगले दो माह के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इन योजनाओं का शिलान्यास करवाने की योजना है। बुंदेलखंड का हर किसान पीएम सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, सभी किसानों को इसका लाभ मिलेगा। सीएम योगी ने अपनी सरकार की ढाई वर्ष की उपलब्धियां सिलसिलेवार गिनाईं। उन्होंने कहा कि जितना विकास उनकी सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में हुआ है, उतना पिछले 15 वर्षो से नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में पानी की समस्या को खत्म करने के लिए हमारी सरकार ने बुंदेलखंड को घर घर पाइप लाइन योजना शुरू किया। इस योजना से पानी उपलब्ध कराने के लिए नौ हजार करोड़ रुपये मुहैया कराए गए हैं। इस योजना से सभी घरों को जल्द ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com