हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने टिकट के दावेदारों से आवेदन मांग लिए हैं। आवेदन के साथ टिकट चाहने वालों को एक हलफनामा भी देना होगा। हलफनामे के अनुसार जो नियमित तौर पर खादी पहनता है उसको टिकट के दावेदारों में प्राथमिकता मिलेगी। आवेदन के साथ ही दावेदारों को शुल्क भी जमा कराना होगा।

टिकट के लिए जारी किए प्रपत्र में आवेदकों से शैक्षिक योग्यता, कितने समय से पार्टी में है, संगठन में किन-किन पदों पर काम किया, पार्टी से कभी निष्कासन हुआ या नहीं, इसके कारण क्या रहे, पूर्व में लड़ चुके चुनावों का विवरण आदि मांगा गया है।
टिकट चाहने वालों को एक हलफनामा भी स्व सत्यापित कर आवेदन फार्म के साथ पार्टी को देना होगा। इसके पहले प्वाइंट में आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर है या नहीं। दूसरे नंबर पर खादी पहनने का आदी हैं, क्योंकि कांग्रेस के कार्यक्रमों में अक्सर कई नेता पैंट-शर्ट में दिखते हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal