बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 243 सीटों में से 200 से ज्यादा सीटों पर एनडीए की जीत होगी। पटना में पार्टी की बैठक में उन्होंने जदयू और भाजपा के बीच चल रही तल्खी की खबरों को भी खारिज किया। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन में कुछ भी दिक्कत या असंतोष नहीं है। गठबंधन को जो भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, वे खुद ही परेशान होंगे।

नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी लोकप्रियता की वजह से मुझे टारगेट किया जाता रहा है। मुझे टारगेट कर कुछ लोगों को खुशी मिलती है, लेकिन मेरे काम की वजह से पूरे बिहार को खुशी मिलती है। यह मेरे लिए बड़ी बात है।
उन्होंने कहा कि जो मेरे लिए समस्या खड़ी करना चाहते हैं, वे यह सोचें कि चुनाव के बाद उनका क्या होगा? मेरे बारे में सोचने की बजाय वे अपना भविष्य के बारे में सोचें।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal