रामनाथ कोविंद ने मंगोलिया के राष्ट्रपति का किया औपचारिक स्वागत
नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को मंगोलिया के राष्ट्रपति खाल्तमा बातुलगा का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। बातुलगा गुरुवार को पांच दिवसीय राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे थे। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मंगोलिया के राष्ट्रपति खाल्तमा बातुलगा को तीनों सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद बातुलगा ने गार्ड का निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह भारत आकर बेहद प्रसन्न हैं, क्योंकि भारत के साथ हमारे सदियों पुराने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंध हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उनकी पत्नी सविता कोविंद और केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई वरिष्ठ सहयोगी मौजूद रहे।
इसके बाद मंगोलिया के राष्ट्रपति ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर केंद्रीय खेलमंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत-मंगोलिया की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधर ने मंगोलिया के राष्ट्रपति से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बहुआयामी संबंधों को और गहरा करने पर विचार-विमर्श किया गया। मंगोलिया के राष्ट्रपति 23 सितंबर तक भारत के दौरे पर हैं। वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। शुक्रवार को वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के साथ उलानबटार के गदन मठ में भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal