भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को यहां पहुंचे. यहां उन्होंने जनकपुर-अयोध्या बस सेवा की शुरुआत की. साथ ही, जनकपुर नगर के विकास पर 100 करोड़ रुपए खर्च करने का वादा किया. मोदी का यह दौरा हिमालय क्षेत्र में भारत के पड़ोसी के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक अहम प्रयास है. पीएम मोदी ने खुद को तीर्थयात्री बताते हुए कहा कि उनकी सरकार ने पड़ोसी पहले की अपनी नीति के तहत काठमांडू के साथ संबंधों को शीर्ष वरीयता दी है. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह मोदी का तीसरा नेपाल दौरा है.