विश्व के प्रभुसत्ता सम्पन्न राष्ट्रों की बैठक भारत में बुलाने का किया आग्रह
नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर सीएमएस के संस्थापक-प्रबन्धक डॉ जगदीश गांधी ने आज यू.पी. भवन, नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कान्फ्रॅान्स में प्रेस एंड मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विश्व संसद बनाने कि अपील की। डॉ गांधी ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी एक वैश्विक नेता के रूप में उभरे हैं जिन्होंने दुनियाभर में यात्रा के दौरान सभी प्रमुख विश्व नेताओं से मुलाकात करके दुनिया को एकजुट करने की पहल की है। यह जानकारी सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के इंटरनेशनल रिलेशन्स विभाग के हेड शिशिर श्रीवास्तव ने दी।
डॉ जगदीश गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से दुनिया के 2.5 अरब बच्चों और आगे आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिए विश्व के सभी प्रभुसत्ता सम्पन्न राष्ट्रों की बैठक भारत में बुलाकर एक वैश्विक लोकतंत्र (विश्व संसद) की स्थापना करने की अपील की। विश्व नेताओं की इस बैठक का एजेंडा विश्व संसद के गठन के माध्यम से दुनिया का एक नयी राजनीतिक और आर्थिक व्यवस्था तैयार करना चाहिए ताकि संसार के 2.5 अरब बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal