दिल्ली से डिब्रुगढ़ के बीच चलने वाली ट्रेन ब्रह्मपुत्र मेल में आग लग गई है। घटना बिहार के भागलपुर-पटना रेलखंड पर जमालपुर जंक्शन के पास हुई है। आग लगने के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है।

बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह डिब्रुगढ़ से दिल्ली आ रही ट्रेन जब जमालपुर और किउल जंक्शन के बीच गुजर रही थी, तो दशरथपुर और धरहरा के बीच सारोबाग हॉल्ट के पास ट्रेन की बोगी में आग लग गई। आग ट्रेन के जेनरेटर यान वाली बोगी में लगी है।
आग लगने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रहा कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारण इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है और रेलवे की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal