पर्यावरण को बचाने के लिए भारत ने अभी तक जो भी कदम उठाए हैं, उनकी संयुक्त राष्ट्र ने जमकर तारीफ की है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटेनियो गुटरेस का कहना है कि क्लाइमेट चेंज से मुकाबले में भारत एक महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहा है, साथ ही अन्य देशों को दिशा भी दे रहा है. UN चीफ का कहना है कि भारत ने सोलर एनर्जी के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं.

एंटेनियो गुटरेस ने कहा कि सोलर के क्षेत्र में भारत ने निवेश बढ़ाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत क्लीन इंडिया कैंपेन चलाकर बड़ा कदम उठा रहा है, जिसका असर काफी बड़ा है. संयुक्त राष्ट्र में इस बार क्लाइमेट चेंज के ऊपर भी एक सेशन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बोलना है.
दरअसल, संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अब हरित ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाएगा. भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र को उपहार में दिया गया गांधी सोलर पार्क 24 सितंबर को काम करने लगेगा, यह जलवायु परिवर्तन से लड़ने की भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal