PM मोदी अमेरिका के टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन शहर पहुंच चुके हैं, जहां वो रविवार को हाउडी मोदी समारोह को संबोधित करेंगे. इस समारोह में 50 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे, जिसमें अमेरिका के 48 राज्यों में रहने वाले भारतीय मूल के लोग भी शामिल हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी सांसद और मेयर भी इस समारोह में शामिल हो रहे हैं.

ह्यूस्टन में पीएम मोदी के लिए खास पकवान बनाए जा रहे हैं. पीएम मोदी के लिए स्पेशल ‘नमो थाली’ तैयार की गई है. भारतीय मूल की शेफ किरण वर्मा ह्यूस्टन में पीएम मोदी के लिए नाश्ता, लंच और डिनर तैयार करेंगी. खास बातचीत में रसोइया किरण ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पहली बार पकवान बना रही हूं. पीएम मोदी शाकाहारी हैं. लिहाजा पूरा पकवान शाकाहारी ही बनाया जा रहा है.’
बातचीत के दौरान किरण ने बताया कि पीएम मोदी को नमो थाली परोसी जाएगी. यह थाली आम लोगों के लिए भी उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के लिए रोजाना अलग-अलग डिश बनाई जाएंगी. उनकी मेहमान नवाजी में अलग-अलग राज्यों और शहरों के पकवान बनाए जाएंगे. हालांकि पीएम मोदी ने किसी खास पकवान की फरमाइश नहीं भेजी है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal