जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल तनावपूर्ण है. पाकिस्तान वैश्विक समुदाय के सामने गिड़गिड़ा रहा है. वह पूरी तरह से अलग-थलग पड़ चुका है. वहीं भारत पाकिस्तान की ओर से घाटी में हालात बिगाड़ने के प्रयास किए जाने का आरोप लगाता रहा है.

ऐसे में जबकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए कश्मीर का मुद्दा उठाने की बात कह रहे हैं, उनके संबोधन से चंद दिनों पहले जम्मू कश्मीर से एक और पाकिस्तानी नागरिक को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है.
घाटी के आरएस पुरा सेक्टर से सुरक्षाबलों की गिरफ्त में आया नागरिक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का निवासी बताया जाता है. जानकारी के अनुसार वह पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब के सियालकोट का रहने वाला है. सुरक्षाबल उससे पूछताछ कर रहे हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal