राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से 6 सीटों की मांग की है. लोक जनशक्ति पार्टी ने जिन 6 विधानसभा सीटों की मांग की है उनमें जरमुंडी, नाला, हुसैनाबाद, बड़कागांव, लातेहार और पांकी के नाम हैं.

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद यह कयास लगने लगा है कि अब झारखंड विधानसभा का चुनाव भी नवंबर और दिसंबर में अपने समय पर होगा.
हालांकि चुनाव आयोग ने इसके कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिए हैं. पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि इन दोनों राज्यों के साथ ही झारखंड में भी विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal