समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर प्रदेश की योगी सरकार को निशाने पर लिया. सपा ने कहा कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश को ‘हत्या प्रदेश’ बना दिया है. पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा है, ‘हत्या प्रदेश की राजधानी बन चुकी लखनऊ में अपराधियों को क़ानून का रत्तीभर डर नहीं! 22 दिन…12 गोलीकांड…चार हत्याएं. संतकबीरनगर के खलीलाबाद में भी युवक की गोली मारकर बदमाशों द्वारा हत्या. दहशत में ज़िंदगी…ख़ामोश पुलिस!”

इसे बाद में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रिट्वीट किया. ट्वीट में एक हिन्दी अखबार की कटिंग भी लगायी गई है, जिसमें राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में हुई संगीन वारदातों की पूरी लिस्ट है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal