प्रदूषण से निपटने के लिए देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर काम तेजी से चल रहा है। कार निर्माता कंपनियां भी अब इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने में लगी हुई हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों के संबंध में देश के केंद्रीय सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने एक बयान में बताया कि भारत में अगले दो सालों में सभी बसें इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट हो जाएंगी।

पिछले 10 महीनों से भारतीय ऑटो मोबाइल सेक्टर के मंदी के दौर से गुजर रहा है। लेकिन नितिन गडकरी इलेक्ट्रिक वाहनों का समर्थक रहे हैं। लेकिन नीति आयोग के पेट्रोल और डीजल से चलने वाले टू-व्हीलर और थ्री व्हीलर वाहनों पर रोक लगाने के प्रस्ताव को लागू करने के प्रस्ताव पर रोक भी लगा चुके हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal