मनीला : सेंट्रल फिलीपींस में बुधवार सुबह एक नाव के डूबने से सात लोगों की मौत हो गई। यह नाव लोकल ड्रैगन बोट टीम की थी। बोराके द्वीप पर यह घटना हुई। फिलीपींस कोस्ट गार्ड (पीसीजी) ने यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक पीसीजी ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार सुबह 7.40 पर यह हादसा हुआ। द्वीप के तट से 300 किलेमीटर की दूरी पर 14 लोगों का बचा लिया गया। उल्लेखनीय है कि 21 सदस्यीय ड्रैगन फोर्स की टीम अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी कर रही थी जब यह हादसा हुआ। पीसीजी का कहना है कि घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। कुछ एथलीट डूबी हुई नाव से चिपके रहे जबकि कुछ लोग तैरकर किनारे तक पहुंच गए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal