चंडीगढ़ : पंजाब के अमृतसर में थाना घरिंडा पुलिस ने करोड़ों रुपये की हेरोइन समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना घरिंडा क्षेत्र में ही पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रोककर जब तलाशी ली तो उनके पास से एक किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत पांच करोड़ रुपये है। पुलिस की पूछताछ में अमृतसर निवासी लवप्रीत सिंह एवं गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह पिछले कुछ सालों से हेरोइन बेचने का कार्य करते हैं। पुलिस उनसे गंभीरता से पूछताछ कर रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal