हथियारों के भार से गिर गया पाकिस्तान का भेजा ड्रोन

पाकिस्‍तान सीमापार से भारत में हथियार भेजने के लिए चीन के ड्रोन का इस्‍तेमाल कर रहा है। पिछले दिनों पकड़े गए खलिस्‍तानी आतंकियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि खेमकरण क्षेत्र में पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी ने जिस ड्राेन से हथियार भेजे थे वह चीनी था। यह ड्राेन अधिक भार होने के कारण क्रैश हो गया था। केजेडएफ के आतंकियों की निशानदेही पर यह अधजला ड्रोन हथियार सहित बरामद किया गया था।

ज्यादा भार से क्रैश हुआ आइएसआइ का चाइनीज ड्रोन

पकड़े गए आतंकियों से की जा रही पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी द्वारा हथियारों की डिलीवरी के लिए प्रयोग में लाए गए चाइनीज ड्रोन पर लादे गए हथियारों का भार ड्रोन की भार ढोने की क्षमता से ज्यादा था। ड्रोन के क्रैश होने की सूचना जैसे ही पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी समर्थक रंजीत सिंह नीटा को मिली तो उसने आकाशदीप सिंह को वॉट्सऐप कॉल करके इसे नष्ट करने के निर्देश दिए थे। वह नहीं चाहता था कि यह ड्रोन बीएसएफ या भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगे।

ड्रोन पर लाद दी गई थी क्षमता से अधिक हथियारों की खेप, 15 किलो से भी ज्यादा था वजन

पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा के एक अधिकारी के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि ड्रोन पर 15 किलो से ज्यादा वजन लाद दिया गया। यह ड्रोन की क्षमता से ज्यादा था। इस कारण ड्रोन के मोटर में एकाएक आग लग गई और वह भारतीय सीमा के अंदर झब्बाल के साथ लगते क्षेत्र में गिर गया।

ड्रोन पाकिस्तान नहीं लौटा तो आइएसआइ के एजेंट ने इसकी जानकारी पाकिस्‍तान में रह रहे खालिस्‍तानी आतंकी रंजीत सिंह नीटा को दी। इसके बाद नीटा ने आकाशदीप को हथियारों की कन्साइनमेंट लेने और ड्रोन को नष्ट करने के निर्देश दिए। इसके बाद आतंकियों ने हथियार और ड्रोन बरामद कर उसे एक खाली गोदाम में छिपा दिया, क्योंकि उस समय उसे नष्ट करना संभव नहीं था।

आठ चक्कर लगाए थे ड्रोन ने

जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि पाकिस्तान से आई हथियारों की बड़ी खेप को ड्रोन ने आठ चक्कर लगाकर सीमा पार पहुंचाई। अब इस बात को लेकर पूछताछ जारी है कि यह खेप किस-किस दिन और किस समय भारतीय क्षेत्र में प्रवेश हुई। वहीं, इस बात को लेकर भी पूछताछ हो रही है कि क्रैश हुआ ड्रोन ही भारतीय क्षेत्र में बार-बार घुसा या फिर पाकिस्तान ने हथियार भेजने के लिए एक से ज्यादा ड्रोन का इस्तेमाल किया।

22 सितंबर को पंजाब पुलिस ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के चार आतंकियों को तरनतारन के चोहला साहिब गांव से गिरफ्तार किया था। आतंकियों बलवंत सिंह बाबा उर्फ निहंग, आकाशदीप सिंह, हरभजन सिंह और बलबीर सिंह से 5 एके-47 (16 मैगजीन व 472 गोलियां), 4 चीन की बनी .30 बोर पिस्टल (8 मैगजीन व 72 गोलियां), 9 हैंड ग्रेनेड, 5 सैटेलाइट फोन, 2 मोबाइल फोन, 2 वायरलेस सेट, 10 लाख रुपये की नकली भारतीय करंसी और मारुति स्विफ्ट कार बरामद की गई थी। यह हथियार पाकिस्तान से ड्रोन से भारत भेजे गए थे। सभी आरोपित रिमांड पर हैं। एक अन्य आतंकी मान सिंह को अमृतसर की फताहपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com