राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार से ईडी की पूछताछ को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है. मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित ईडी ऑफिस के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत शरद पवार के समर्थन में उतर आए हैं. संजय राउत ने कहा कि शरद पवार भारतीय राजनीति के भीष्म पितामह हैं . पूरा महाराष्ट्र जानता है जिस बैंक में घोटाले को लेकर ईडी ने एफआईआर में नाम दर्ज किया है, उस बैंक में शरद पवार किसी भी पद पर नहीं रहे हैं.

शिकायतकर्ता ने भी कहा है कि उन्होंने शरद पवार का कही भी नाम नहीं दिया था. अन्ना हजारे भी उन्हें क्लीनचिट दे चुके हैं. शिवसेना सांसद ने कहा कि शरद पवार ने महाराष्ट्र और कृषि क्षेत्र में बहुत काम किया है. पवार से हमारी पार्टी और विचारधारा अलग हैं, लेकिन मैं ये कहूंगा कि ईडी ने उनके साथ ग़लत किया है. इस घोटाले को लेकर विधानसभा में चर्चा हुई थी तब उनका नाम नहीं था. ईडी आज भगवान से भी बड़ी हो गई है? भगवान माफ़ कर सकता हैं लेकिन ईडी नहीं
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal