केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के अध्यक्ष बन गए हैं। एचपीसीए की आज हुई एजीएम (एनुअल जनरल मीटिंग) में उनके अध्यक्ष बनने की घोषणा हुई। गौरतलब है कि एचपीसीए के अध्यक्ष पद के लिए मात्र अरुण धूमल ने ही आवेदन किया था।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन परिवारवाद की ओर अग्रसर हो गई है। क्रिकेट एसोसिएशन पर नेताओं के कब्जों को हटाने और परिवारवाद को खत्म करने के लोढा समिति की सिफारिशें फेल होती नजर आ रही हैं। केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर एचपीसीए के करीब डेढ़ दशक तक अध्यक्ष रहे।
लोढा समिति की सिफारिशें लागू होने के बाद अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई का अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था। साल 2017 के बाद एचपीसीए को अंतरिम समिति संचालित कर रही थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal