वसुंधरा राजे सिंधिया ने अनुच्छेद 370 पर बयान दिया

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और BJP  की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया ने अब अनुच्छेद 370 पर बयान दिया है.

शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वसुंधरा राजे सिंधिया ने अनुच्छेद 370 और 35ए के बारे में जनजागरण अभियान के तहत आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया. राजे ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘1991 में जब हम एकता यात्रा के लिए कश्मीर गए, तो हमें कड़ी सुरक्षा में श्रीनगर ले जाया गया. रात भर वहां गोलियां चलती रहीं. हम अपनी मर्जी से कहीं नहीं जा सकते थे. ये हाल थे हमारे उस कश्मीर के जिसे हम भारत का अभिन्न अंग कहते रहे हैं.

वसुंधरा राजे ने आगे कहा, ‘इसकी वजह अनुच्छेद 370 थी. जिसे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने सिर्फ शेख अब्दुल्ला से अपनी दोस्ती निभाने के लिए लागू कर दिया था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाकर उस सपने को साकार कर दिया है, जिसे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी से लेकर जनसंघ और बीजेपी का हर कार्यकर्ता दशकों से देखता रहा है’.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com